Advertisement
गजराज का उत्पात, तोड़ा मंदिर का मेन गेट
तांडव. शनिवार रात से 14 हाथियों का झुंड जमा है बिरनी में, दहशत में हैं इलाके के ग्रामीण तीन दिन पूर्व कोडरमा के रास्ते बिरनी में दाखिल 14 हाथियों का झुंड लगातार क्षेत्र में तांडव मचा रहा है. रविवार की रात नौ बजे से एक बजे तक इस झुंड ने बाराडीह पंचायत अंतर्गत प्रतिमा धाम […]
तांडव. शनिवार रात से 14 हाथियों का झुंड जमा है बिरनी में, दहशत में हैं इलाके के ग्रामीण
तीन दिन पूर्व कोडरमा के रास्ते बिरनी में दाखिल 14 हाथियों का झुंड लगातार क्षेत्र में तांडव मचा रहा है. रविवार की रात नौ बजे से एक बजे तक इस झुंड ने बाराडीह पंचायत अंतर्गत प्रतिमा धाम मंदिर की चहारदीवारी को तोड़ दिया. परिसर में स्थित एक मकान को क्षतिग्रस्त कर सारी सामग्री भी नष्ट कर डाली.
बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है. रविवार की रात को हाथियों के झुंड ने बाराडीह पंचायत अंतर्गत प्रतिमा धाम मंदिर के मुख्य द्वार को तोड़ डाला और परिसर में बने मकान व चहारदीवारी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना में लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
नुकसान की भरपाई को ले ग्रामीणों की मांग पर रेंजर ने अंचलाधिकारी को पत्र लिखाा है. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ यादव ने बताया कि रविवार की रात लगभग नौ बजे प्रतिमाधाम मंदिर में घुस आये 14 हाथियों का झुंड रात एक बजे तक मंदिर परिसर में उत्पात मचाता रहा. हाथियों ने मंदिर के मुख्य द्वार को तोड़ते हुए मंदिर परिसर में बने रामदेव पांडेय के निवास स्थल को भी कई जगह ध्वस्त कर डाला. कमरे की दीवार को तोड़ लगभग 13 क्विंटल चावल, आठ क्विंटल धान, चार क्विंटल आलू, दो क्विंटल आटा को साफ कर दिया. बाद में ग्रामीणों ने हाथियों को गांव से खदेड़ा.
मुआवजे की मांग : ग्रामीणों ने वन विभाग से इस घटना में हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है. इसके अलावे पूर्व में भी हाथियों के उत्पात से हुए नुकसान के एवज में भी मुआवजे की मांग की है. बैजनाथ यादव ने कहा कि मार्च में भी हाथियों के झुंड ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया था. इसे लेकर भुक्तभोगियों को कोई मुआवजा नहीं मिला है. बता दें कि तीन दिन पूर्व 14 हाथियों का झुंड कोडरमा के रास्ते बिरनी में दाखिल हुआ है. शनिवार को हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति की जान भी ले ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement