20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गरमी और पानी की किल्लत

भीषण गरमी और ऊपर से पानी की किल्लत से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. चिलचिलाती धूप में घरों से निकलना मुश्किल है, लेकिन सीसीएल क्षेत्र के मोती मोहल्ले और आसपास के लोग पानी के लिए यहां-वहां भटकने को विवश हैं. यहां जलापूर्ति के लिए चानक में लगा मोटर दो माह से खराब पड़ा है. इलाके […]

भीषण गरमी और ऊपर से पानी की किल्लत से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. चिलचिलाती धूप में घरों से निकलना मुश्किल है, लेकिन सीसीएल क्षेत्र के मोती मोहल्ले और आसपास के लोग पानी के लिए यहां-वहां भटकने को विवश हैं. यहां जलापूर्ति के लिए चानक में लगा मोटर दो माह से खराब पड़ा है. इलाके के अधिकांश चापाकल और कुएं सूख चुके हैं
.
गिरिडीह : चानक में लगा मोटर खराब रहने से मोती मोहल्ला, पुरानी मोहल्ला, ताराटांड़, नीमतल्ला, पतरोडीह आदि गांवों के लगभग चार हजार लोगों के समक्ष पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. दो माह बीतने के बाद भी पेयजलापूर्ति सुनिश्चित नहीं होने से सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. ग्रामीण अब आंदोलन का मूड बना रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें