Advertisement
छात्रवृत्ति व साइकिल मद की राशि लैप्स होने पर होगी कार्रवाई
गिरिडीह : वर्ग पांच व छह में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ी जाति के बच्चों का छात्रवृत्ति भुगतान बैंक पासबुक माध्यम से कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है. यह बात जिला कल्याण पदाधिकारी केके शर्मा ने गुरुवार को प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहीकहा कि कुछ कारणों से बैंकों में बच्चों […]
गिरिडीह : वर्ग पांच व छह में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ी जाति के बच्चों का छात्रवृत्ति भुगतान बैंक पासबुक माध्यम से कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है. यह बात जिला कल्याण पदाधिकारी केके शर्मा ने गुरुवार को प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहीकहा कि कुछ कारणों से बैंकों में बच्चों का खाता नहीं खुल रहा है.
वैसे छात्र जिनका बैंक खाता नहीं खुला है, छात्रवृत्ति की राशि भी इसी के माध्यम से भेजी जायेगा. इसके लिए जिला कल्याण पदाधिकारी ने छात्र-छात्राओं की सूची 15 मार्च तक विहित प्रपत्र में जमा करने का निर्देश दिया. कहा कि यह सूची स्कूलवार होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्ष 2015-16 में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति व अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को साइकिल दी जायेगी. उन्होंने 20 मार्च तक विहित प्रपत्र में सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
चिकित्सा अनुदान की समीक्षा करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति के वैसे व्यक्ति जो बीपीएलधारी हैं और किसी बीमारी से ग्रस्त हैं, उनका अभिलेख हरेक प्रखंड से 10 मार्च तक मांगी गयी है, ताकि वैसे व्यक्तियों को चिकित्सा अनुदान की राशि मुहैया करायी जा सके. श्री शर्मा ने कहा कि अगर छात्रवृत्ति व साइकिल मद की राशि लैप्स हुई तो प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को दोषी मानते हुए उन पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. उन्होंने 20 मार्च तक इसका प्रतिवेदन कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया.
बैठक से अनुपस्थित रहने पर जिला कल्याण पदाधिकारी ने पीरटांड़ व डुमरी के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा. बैठक में बिरनी के कल्याण पदाधिकारी संजय सिंह, गिरिडीह के राधेश्याम, देवरी के मंगू किस्कू, तिसरी के शिव कल्याण पोद्दार, जमुआ के राजेश कुमार, बगोदर-सरिया के योगेंद्र महतो व गांडेय प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी अजय कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement