23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष हंगामा

गिरिडीह : राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी एवं प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा के समक्ष मंगलवार को कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. वे नये जिलाध्यक्ष के मनोनयन का विरोध कर रहे थे. हंगामा के कारण परिसदन भवन में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक स्थगित कर दी गयी. मंगलवार को परिसदन भवन में राष्ट्रीय […]

गिरिडीह : राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी एवं प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा के समक्ष मंगलवार को कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. वे नये जिलाध्यक्ष के मनोनयन का विरोध कर रहे थे. हंगामा के कारण परिसदन भवन में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक स्थगित कर दी गयी.
मंगलवार को परिसदन भवन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी एवं प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा जिले के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे.
प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं को सांगठनिक मजबूती को लेकर टिप्स दे रहे थे. साथ ही कार्यकर्ताओं से समस्याओं की जानकारी भी ले रहे थे. इसी दौरान बैठक में मौजूद पूर्व जिलाध्यक्ष गिरेंद्र यादव के समर्थकों ने कहा कि जिलाध्यक्ष के रूप में कामेश्वर यादव का मनोनयन गलत तरीके से किया गया है और यह मनोनयन रद्द होना चाहिए. यह सुन वर्तमान जिलाध्यक्ष कामेश्वर यादव के समर्थक भी विरोध पर उतर गये. दोनों नेताओं के समर्थकों में तू-तू-मैं-मैं होने लगी. देखते ही देखते हंगामा शुरू हो गया. लगभग पंद्रह मिनट तक हंगामा होता रहा.
एकतरफा निर्णय का हुआ विरोध : गिरेंद्र
पूर्व जिलाध्यक्ष गिरेंद्र यादव ने कहा कि राजद जिलाध्यक्ष के मनोनयन में प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने एकतरफा निर्णय लिया है. जिलाध्यक्ष मनोनयन मामले को लेकर उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से मंतव्य लेने की बात कही थी, लेकिन उनकी बातों को कोई तरजीह नहीं दी जा रही थी.
समर्पित कार्यकर्ताओं की हो रही है उपेक्षा : हेसामुल
राजद अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष हेसामुल इमाम ने कहा कि पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है. गिरिडीह में जिलाध्यक्ष का नीतिगत चुनाव नहीं हुआ है. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को मामले से अवगत कराया जायेगा.
मनोनयन पर एकतरफा निर्णय का आरोप
इधर, पूर्व जिलाध्यक्ष गिरेंद्र यादव के समर्थकों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष पर जिलाध्यक्ष मनोनयन के मामले में एकतरफा निर्णय का भी आरोप लगाया गया. इस दौरान पार्टी के कई नेताओं ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन कार्यकर्ता शांत नहीं हुए. कार्यकर्ताओं के शांत नहीं होने पर प्रदेश अध्यक्ष श्री राणा बैठक से उठ गये और अपने वाहन पर जा बैठे. वहां भी आक्रोशित कार्यकर्ता पहुंच गये और हंगामा करने लगे. कार्यकर्ताओं के शांत नहीं होने पर प्रदेश अध्यक्ष वहां से निकल गये.
हंगामा उचित नहीं है : राणा
राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि कार्यकर्ताओं का हंगामा उचित नहीं है. जनतांत्रिक तरीके से जिलाध्यक्ष का मनोनयन किया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन को दुरुस्त करना प्राथमिकता है. पूरे प्रदेश में संगठन को सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है.
हंगामा करने वालों पर होगी कार्रवाई : कामेश्वर
राजद जिलाध्यक्ष कामेश्वर यादव ने कहा कि हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष हंगामा उचित नहीं है. वरीय नेताओं के समक्ष हंगामा करना गंभीर मामला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें