पीरटांड़ : प्रखंड के हरलाडीह में मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत ठंड से होने की बात सामने आयी है. बताया जाता है कि यहां का जीतन राय सोमवार को वंदना पर्व में शामिल होने के बाद घर लौटा. उसने ठंड लगने की बात कही. इस दौरान घर में हो उसकी मौत हो गयी.
इधर मौत की सूचना पर स्थानीय मुखिया जगदीश सोरेन व सिमरकोढि मुखिया इमामुल अली मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. वहीं झामुमो प्रखंड सचिव राधेश्याम मदक ने पीड़ित परिवार को सरकारी लाभ दिलाने की मांग की.