गावां : गावां थाना क्षेत्र के नगवां पंचायत में रविवार की रात चोरों ने अलग-अलग स्थानों पर लगे दो सोलर लाइट व बैटरी को टपा लिया. चोरों ने नगवां पंचायत के गणोश मंदिर चौक पर लगे सोलर स्ट्रीट लाइट की बैटरी चोरी कर ली.
वहीं इसी पंचायत के बजरंग बलि रोड में लगे सोलर लाइट को उड़ा लिया. नगवां पंचायत के मुखिया मो कुर्बान ने गावां थाना में आवेदन दिया है.