वाट्सएप पर भी सूचना मिलने पर एसीबी करेगी कार्रवाईएसीबी के अाइजी मुरारी लाल मीणा ने की पहलरांची. राज्य में रिश्वत लेकर काम करने वाले कर्मी और अधिकारी के खिलाफ आम लोगों को सूचना देने में कठिनाई न हो. रिश्वत मांगने वाले के खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो सकें. इसके लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के आइजी मुरारी लाल मीणा ने वाट्सएप पर भी रिश्वत मांगने की सूचना मिलने पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. आम लोग आइजी के सरकारी मोबाइल नंबर 9431172045, जिस पर वाट्सएप की सुविधा है. जानकारी दे सकते हैं. इस नंबर पर रिश्वत मांगने वाले के बारे वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग के अलावा शिकायत भी भेजा सकता है. वाट्स पर मिली सूचना की एसीबी के अधिकारी जांच करेंगे. इसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगे. इस नंबर पर वैसे सरकारी अधिकारी के बारे सूचना दी जा सकती हैं. जिन्होंने पद का दुरूपयोग कर गलत तरीके से आय से अधिक संपत्ति अर्जित की हो. सूचना देने वाले को संबंधित अधिकारी या कर्मचारी की संपत्ति के बारे पूरी जानकारी उपलब्ध करानी होगी. जांच में आरोप सही पाने पर एसीबी के अधिकारी आगे की कार्रवाई करेंगे. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पता गुप्त रखा जायेगा. एसीबी अधिकारियों के अनुसार वर्ष, 2015 में जनवरी माह के आरंभ से लेकर 28 अक्तूबर तक 47 सरकारी कर्मी औ अधिकारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कये जा चुके हैं, जबकि 2014 में वर्ष के अंत तक 36 लोग गिरफ्तार किये गये थे. आंकड़ों से भी स्पष्ट है कि रिश्वत लेकर काम करने वालों पर कार्रवाई तेज हुई है. रिश्वत मांगने वाले ज्यादा से ज्यादा पकड़े जा सकें. इसलिए वाट्सएप पर मिली सूचना पर भी कार्रवाई का निर्णय लिया गया है.
BREAKING NEWS
??????? ?? ?? ????? ????? ?? ????? ????? ????????
वाट्सएप पर भी सूचना मिलने पर एसीबी करेगी कार्रवाईएसीबी के अाइजी मुरारी लाल मीणा ने की पहलरांची. राज्य में रिश्वत लेकर काम करने वाले कर्मी और अधिकारी के खिलाफ आम लोगों को सूचना देने में कठिनाई न हो. रिश्वत मांगने वाले के खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो सकें. इसके लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के आइजी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement