– पत्नी ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का लगाया था आरोप
गिरिडीह : पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप में आरोपी पति को गिरिडीह महिला थाना पुलिस ने बिहार के गया से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संजीत कुमार बर्णवाल को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है.
बताया जाता है कि मकतपुर की रहने वाली नीता देवी पिता स्व भागवत प्रसाद बर्णवाल की शादी वर्ष 2010 में गया के डेल्हा थाना क्षेत्र निवासी ओम प्रकाश बर्णवाल के पुत्र संजीत के साथ हुई थी.
शादी के बाद से ही नीता को ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. रह–रह कर एक लाख रुपये नगद व दोपहिया की मांग की जा रही थी. जब प्रताड़ना हद से ज्यादा बढ़ गयी तो वह वापस अपनी मायके आयी. यहां पर महिला थाना में नीता ने पति संजीत, ससुर ओमप्रकाश, सास सुशीला समेत कई लोगों पर प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया.
कांड संख्या 7/13 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सोमवार को गिरिडीह से महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान गया पहुंचे. यहां पर ससुराल वाले तो भाग गये परंतु आरोपी पति को पुलिस ने पकड़ लिया. आरोपी पति को गिरिडीह लाया गया, जिसे मंगलवार को जेल भेज दिया.