Advertisement
राशि के अभाव में पूर्ण नहीं हो रहा शौचालय निर्माण कार्य
समशुल अंसारी गांडेय :जिला प्रशासन एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांडेय पंचायत को ओडीएफ पंचायत बनाने की कवायद के बावजूद खुले में शौच से मुक्ति की राह में कई पेच आ रही है. शौचालय निर्माण कार्य की धीमी गति, राशि की कमी समेत अनियमितता से शौचालय निर्माण कार्य दो […]
समशुल अंसारी
गांडेय :जिला प्रशासन एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांडेय पंचायत को ओडीएफ पंचायत बनाने की कवायद के बावजूद खुले में शौच से मुक्ति की राह में कई पेच आ रही है.
शौचालय निर्माण कार्य की धीमी गति, राशि की कमी समेत अनियमितता से शौचालय निर्माण कार्य दो अक्तूबर तक पूर्ण होना असंभव लग रहा है.
जानकारी के अनुसार गांडेय पंचायत में वर्ष 2013 से शौचालय निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था, लेकिन तीन वर्षों के अंतराल में अभी तक पंचायत में कुल 1555 यूनिट शौचालय में से मात्र 419 शौचालय ही पूर्ण हो पाया है.
जबकि करीब 121 शौचालय का निर्माण अभी भी अपूर्ण है. बता दें कि गांडेय पंचायत के पांच गांव क्रमश: मोहनडीह, गांडेय, पुनीडीह, नायकडीह व धर्मपुर में कुल 1555 शौचालय निर्माण की स्वीकृति हुई है.
इस निहित विभिन्न गांवों के ग्राम जल स्वच्छता समिति के खाते में एडवांस राशि भी भेजी गयी है. इसके अलावा इन गांवों में शौचालय निर्माण के लिए ग्राम स्वच्छता समिति द्वारा मेट का चयन भी किया गया है. इसी के तहत ग्राम स्चव्छता समिति ने मेट व लाभुक के नाम पर क्रमश: गांडेय में 12.14 लाख, मोहनडीह में 12.70 लाख, पुनीडीह में 8.28 लाख, नायकडीह में 6 लाख व धर्मपुर में 12 लाख यानी कुल करीब 59 लाख रुपये एडवांस के रूप में भुगतान किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement