20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी राज में गरीबों का कल्याण : नीलकंठ

गिरिडीह : राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि जब से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी, तभी से गरीबों का कल्याण हुआ है. पीएम मोदी का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा पड़ा है. श्री मुंडा रविवार को नया परिसदन भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. जन-धन व अटल […]

गिरिडीह : राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि जब से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी, तभी से गरीबों का कल्याण हुआ है. पीएम मोदी का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा पड़ा है. श्री मुंडा रविवार को नया परिसदन भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. जन-धन व अटल बीमा योजना लागू कर प्रधानमंत्री ने गरीबों को मदद पहुंचायी है.
यह आम जनता से जुड़ा काम है. प्रधानमंत्री ने देश को स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभायी है. राज्य में नक्सली गतिविधियों के बाबत पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के आरोप पर श्री मुंडा ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में नक्सली गतिविधियां कम हुई हैं. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी विपक्ष की राजनीति कर रहे हैं. उनका आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है. इसके पूर्व नया परिसदन भवन पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
मंत्री ने कहा कि सोमवार को वे विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. मौके पर डीडीसी वीरेंद्र भूषण, कोषागार पदाधिकारी राजीव रंजन, आरइओ के कार्यपालक अभियंता जोसेफ चौड़े, भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, जिला प्रवक्ता शुकदेव प्रसाद साहू, संजीत सिंह, महादेव दूबे, अनूप कुमार सिन्हा, विजय सिंह, मुखिया मणिलाल साव, गोपाल विश्वकर्मा, दीपक पंडित, संदीप डंगैच आदि मौजूद थे.
वनांचल कॉलेज के पास मंत्री का स्वागत
गिरिडीह प्रखंड पूर्वी भाग के भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा का वनांचल कॉलेज के पास स्वागत किया. इसकी अगुआई प्रखंड अध्यक्ष दीपक पंडित ने की. मौके पर मुखिया मणिलाल साव, उपेंद्र वर्मा, ब्रrादेव तिवारी, गोपाल विश्वकर्मा, अनूप कुमार सिन्हा, सुबीर यादव, संदीप शर्मा, गिरजा वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें