भरकट्ठा : बिरनी थाना क्षेत्र के रजमनिया गांव में गुरुवार की सुबह एक छात्र की मौत कुआं में गिर जाने से हो गयी. बताया जाता है कि कन्हैया साव की पुत्री सोनी कुमारी घर से कुछ दूरी पर स्थित एक कुआं पर नहा रही थी.
इसी क्रम में पैर फिसल जाने से वह कुआं में गिर गयी. साथ में उसकी बहन सोनम कुमारी भी थी. सोनी को कुआं में गिरते देख उसकी बहन हो हल्ला करने लगी. हल्ला सुन कर लोग पहुंचे, लेकिन तब–तक सोनी कुमारी कुआं में ही दम तोड़ चुकी थी. घटना की जानकारी बिरनी पुलिस को दे दी गयी है, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले शव को कुआं से निकाल कर परिजनों ने सोनी का अंतिम संस्कार कर दिया.
मृतका के पिता ने बिरनी थाने में इसकी लिखित सूचना दे दी है. मृतका उत्क्रमित उवि कपिलो में दसवीं की छात्र थी. घटना को लेकर गांव में मातम छाया हुआ है. परिवार वालों का रो–रोकर बुरा हाल है. स्कूल में शोक की लहर है.