22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीय नीति लागू करने में सरकार फेल : झाविमो

जमुआ : झाविमो प्रखंड कमेटी की बैठक जमुआ जमुआ डाक बंगला में हुई. बैठक में पूर्व विधायक बलदेव हाजरा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. झाविमो नेता सत्यानारायण दास ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए कोई […]

जमुआ : झाविमो प्रखंड कमेटी की बैठक जमुआ जमुआ डाक बंगला में हुई. बैठक में पूर्व विधायक बलदेव हाजरा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.
झाविमो नेता सत्यानारायण दास ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए कोई काम नहीं कर सकी है. इस कारण काफी संख्या में बेरोजगार पलायन कर रहे हैं. स्थानीय नीति लागू करने में सरकार विफल साबित हुई है.
सरकार ने झाविमो के विधायकों की खरीद-फरोख्त की है.
इस सरकार से जनता की भलाई नहीं हो सकती. जमुआ उप प्रमुख प्रवीण कुमार साहू ने कहा कि झारखंड की जनसमस्या को लेकर पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी न्याय यात्रा पर हैं. मौके पर रवींद्र कुमार यादव, महेंद्र प्रसाद वर्मा, जानकी महतो, बबलू रैण, ताहिर अंसारी, सुलेमान अंसारी, रामकिशुन यादव, नरेश यादव, झाविमो प्रखंड सचिव विकास कुमार मंडल, रुपलाल रविदास, जगदीस दास, कामेश्वर दास, सुरेश दास, बहादुर सिंह, मनौवर खान आदि ने अपने विचार रखे. बैठक की अध्यक्षता उप प्रमुख प्रवीण कुमार साहू ने की.
न्याय यात्रा को लेकर बैठक: बिरनी. झाविमो की न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए बिरनी प्रखंड के कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को पार्टी कार्यालय में हुई. मुख्य अतिथि झाविमो नेता मोहम्मद इकबाल ने बताया कि 18 अप्रैल को न्याय यात्रा के तहत गिरिडीह झंडा मैदान में पार्टी सुप्रीमो बाबू लाल मरांडी की अगुवाई में कार्यक्रम किया जायेगा. अध्यक्षता राजदेव साव व संचालन सचिव राजेंद्र राम ने किया़ बैठक में सुभाष वर्मा, प्रकाश सिन्हा, विजेंद्र महतो, बहादुर सिंह, मौलाना अख्तर,मनोज राम, बुद्ददेव राय ,मोहम्मद हाशमी उपस्थित थ़े
गावां. गावां बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में गुरुवार को झाविमो कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम यादव व संचालन प्रखंड उपाध्यक्ष वहाब खान ने किया. बैठक में पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के गिरिडीह में न्याय यात्रा कार्यक्रम पर चर्चा की गयी.
मौके पर राजकुमार सिंह, रामवचन यादव, मुन्ना सिंह, सुरेंद्र यादव, अरविंद गुप्ता, मो. सदीक अंसारी, उमेश यादव, विनोद मिस्त्री, रामदेव साव, कांग्रेस प्रसाद यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें