इसरी बाजार : निमियाघाट थाना क्षेत्र के धावाटांड़ के समीप सोमवार को डुमरी–गिरिडीह पथ पर सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल में भरती कराया.
यहां से गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि खीरगांव हजारीबाग से गिरिडीह जा रही एक इंडिका कार धावाटांड़ के समीप सड़क पार कर रही एक लड़की को बचाने के क्रम में असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गयी.
इस हादसे में कार में सवार शाहीद लतीफ, राजी लतीफ, शाइस्ता, मोनू (सभी खीरगांव) सहित सड़क पार कर रही गुड़िया कुमारी घायल हो गयी. कार में एक वर्ष का एक बच्च भी था, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आयी. बताया जाता है कि इसी दौरान वहां से गुजर रहे गिरिडीह के एएसपी कुणाल कुमार ने पीरटांड़ थाना को दुर्घटना की सूचना दी.
पीरटांड़ पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलने पर डुमरी के बीडीओ कुंदन कुमार, निमियाघाट थाना प्रभारी रंजीत रौशन, डुमरी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह व प्रखंड प्रमुख भोला साव रेफरल अस्पताल पहुंचे तथा घायलों के इलाज व एंबुलेंस की व्यवस्था की.
सड़क पार कर रही छात्र का दायां पैर टूट गया है. उसे पीएमसीएच, धनबाद रेफर किया गया है. छात्र गुड़िया कस्तूरबा स्कूल, डुमरी में पैदल पढ़ने जा रही थी.