19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अराजक तत्वों ने मूर्तियों को किया खंडित

गांडेय : थाना क्षेत्र के दासडीह स्थित हरदयाल शिव-पार्वती मंदिर में स्थापित मूर्तियों के खंडित किये जाने पर सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने विरोध में सड़क जाम कर दिया. मंदिर के पुजारी बसंत पांडेय व सोहन पांडेय ने बताया कि रविवार की रात कतिपय अराजक तत्वों ने मंदिर में स्थापित भगवान राम, सीता व लक्ष्मण […]

गांडेय : थाना क्षेत्र के दासडीह स्थित हरदयाल शिव-पार्वती मंदिर में स्थापित मूर्तियों के खंडित किये जाने पर सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने विरोध में सड़क जाम कर दिया. मंदिर के पुजारी बसंत पांडेय व सोहन पांडेय ने बताया कि रविवार की रात कतिपय अराजक तत्वों ने मंदिर में स्थापित भगवान राम, सीता व लक्ष्मण की मूर्तियों को खंडित कर दिया.

सोमवार की सुबह पूजा करने आये भक्तों ने खंडित मूर्तियों को देखा तो अवाक रह गये. लोगों ने मूर्तियों के खंडित होने की सूचना अन्य ग्रामीणों को दी. खबर सुन कई ग्रामीण मंदिर पहुंचे और अराजक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गिरिडीह-गांडेय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

सड़क जाम की सूचना पर बीडीओ कपिल कुमार, सीओ रामा रविदास, थाना प्रभारी डीके वर्मा दल बल के साथ मंदिर पहुंचे. पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी ग्रामीण कार्रवाई की मांग को ले सड़क पर डटे रहे. हालांकि इसी बीच डीएसपी शंभु सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और एक सप्ताह के अंदर घटना में लिप्त अराजक तत्वों को चिह्न्ति कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद जिप सदस्य अर्जुन बैठा, भाजपा नेता यदुनंदन पाठक समेत कई लोगों के समझाने के बाद ग्रामीण सड़क से हटे.

राजनीतिक दलों ने की निंदा

विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने मंदिर में विराजमान मूर्तियों को खंडित करने की घटना की निंदा की है. झाविमो नेता बबलू पाठक, भाजपा नेता दिनेश वर्मा, डॉ. शंभु वर्मा, झामुमो नेता संजय तिवारी, दिलीप मिस्त्री, सपा नेता रंजीत यादव समेत कई लोगों ने घटना की निंदा करते हुए अराजक तत्वों को चिह्न्ति कर कार्रवाई करने की मांग की है. घटना की सूचना पर भाजपा नेता विभाकर पांडेय भी शिव मंदिर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. श्री पांडेय ने कहा कि एक साजिश के तहत सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गयी है. पुलिस प्रशासन इस प्रकरण में संवेदनशील होकर दोषी को चिह्न्ति कर सजा दे. रामनवमी के पूर्व यहां विधि विधान के तहत पुन: प्रतिमा स्थापित करायी जायेगी.

दोषियों की शीघ्र होगी गिरफ्तारी : डीएसपी

डीएसपी शंभु सिंह ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने दासडीह स्थित मंदिर में मूर्तियों को तोड़ने का काम किया है. ऐसे शरारती तत्वों को चिह्न्ति करने का काम किया जा रहा है. इस मामले में दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें