17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडलकारा में जेल अदालत

गिरिडीह : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रविवार को मंडलकारा में जेल अदालत का आयोजन किया गया. प्राधिकार के प्रभारी सचिव सह न्यायिक दंडाधिकारी राजेश सिन्हा ने कैदियों के बीच झालसा द्वारा चलाये जाने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम की जानकारी दी. साथ ही उनके जागरूकता व अधिकार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी […]

गिरिडीह : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रविवार को मंडलकारा में जेल अदालत का आयोजन किया गया. प्राधिकार के प्रभारी सचिव सह न्यायिक दंडाधिकारी राजेश सिन्हा ने कैदियों के बीच झालसा द्वारा चलाये जाने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम की जानकारी दी. साथ ही उनके जागरूकता व अधिकार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
न्यायिक दंडाधिकारी जेल में बंद कैदियों के वार्डो का निरीक्षण कर उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें कानूनी सुझाव प्रदान किये. कार्यक्रम में जेलर सुभाष चंद्र ठाकुर, पीएलभी दिलीप कुमार समेत विधिक सेवा प्राधिकार के सभी कर्मी व जेल कर्मी भी मौजूद थे. उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि जेल अदालत में कैदियों को कानूनी जानकारियां दी गयीं. वहीं कैदियों ने भी कहा कि उन्हें इस दौरान काफी कुछ जानने का मौका मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें