10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल समागम में होंगी कई प्रतियोगिताएं

संकुल साधन सेवियों को मिला निर्देशगिरिडीह. बीइइओ अबुल बफा ने संकुल साधन सेवियों को बाल समागम के दौरान कई प्रतियोगिताओं के आयोजन का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पठन-पाठन के साथ उन्हें अन्य गतिविधियों में भी शामिल कराना आवश्यक है. कहा : सर्व शिक्षा अभियान की कार्यकारिणी बैठक में […]

संकुल साधन सेवियों को मिला निर्देशगिरिडीह. बीइइओ अबुल बफा ने संकुल साधन सेवियों को बाल समागम के दौरान कई प्रतियोगिताओं के आयोजन का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पठन-पाठन के साथ उन्हें अन्य गतिविधियों में भी शामिल कराना आवश्यक है. कहा : सर्व शिक्षा अभियान की कार्यकारिणी बैठक में डीसी ने बाल समागम को सफल करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया है, ताकि बच्चों की प्रतिभाएं बाहर आ सकें और उनमें सकारात्मक प्रतिस्पर्द्धा के माध्यम से गुणात्मक सुधार किया जाये.बीइइओ ने बताया कि 19 व 20 जनवरी को विद्यालय तथा 22 व 23 जनवरी को प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जायेगा. इस दौरान कक्षा एक से पांच वर्ग के बच्चों के बीच 100, 200 व 400 मीटर की दौड़, 50-50 मीटर की बोरा व जलेबी दौड़, कक्षा छह से आठ वर्ग के बच्चों के बीच 100, 200, 400 व 800 मीटर की दौड़, लंबी व ऊंची कूद, वाद-विवाद प्रतियोगिता, तीन मिनट की भाषण प्रतियोगिता व निबंध तथा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया जाना है. इसके लिए प्रत्येक विद्यालय को पारितोषिक व प्रतियोगिता आयोजन के लिए 900 रुपये आवंटित कर दिये गये हैं. कार्यक्रम में विद्यालय स्तर पर अभिभावक, ग्राम शिक्षा समिति व विद्यालय प्रबंध समिति की संयुक्त बैठक की जायेगी और संचालन समिति का भी गठन किया जायेगा. उन्होंने संकुल साधन सेवियों को विद्यालय स्तर पर बाल समागम आयोजित कराने का निर्देश दिया और कहा कि फोटोग्राफी के साथ इसका प्रतिवेदन जमा कराएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें