20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्त बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी : उपाध्याय

गिरिडीह. नेहरू मध्य विद्यालय स्थित संकुल संसाधन केंद्र में नि:शक्त बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता रिसोर्स शिक्षक रामसागर प्रसाद ने की. संकुल व्यवस्थापक उदय शंकर उपाध्याय ने नि:शक्त बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि जो नि:शक्त बच्चे विद्यालय नहीं पहुंच पाते हैं, उन्हें घर पर […]

गिरिडीह. नेहरू मध्य विद्यालय स्थित संकुल संसाधन केंद्र में नि:शक्त बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता रिसोर्स शिक्षक रामसागर प्रसाद ने की. संकुल व्यवस्थापक उदय शंकर उपाध्याय ने नि:शक्त बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि जो नि:शक्त बच्चे विद्यालय नहीं पहुंच पाते हैं, उन्हें घर पर जाकर शिक्षा देने की व्यवस्था की गयी है. संकुल साधनसेवी सदानंद प्रजापति ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान द्वारा नि:शक्त बच्चों को चिन्हित कर चश्मा, क्लीपर्स, बैसाखी, श्रवण यंत्र तथा ट्राइ साइकिल दी जा रही है. जो अभिभावक नि:शक्त बच्चों को विद्यालय लाते हैं, उन्हें स्कॉट भत्ता देने की भी व्यवस्था है. बैठक में शिक्षक फनिंद्र कुमार, अनंत कुमार सिन्हा, मोहन सिंह, अमित प्रसाद, अभिभावक निरंजन साव, राजकिशोर साव, दीपक रजक, मो मुबारक, मो अख्तर, अर्जुन गोप, सुरेश राम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें