सदर बीडीओ ने रोजगार सेवकों के साथ की बैठक गिरिडीह. सदर प्रखंड के बीडीओ अशोक कुमार ने ग्राम रोजगार सेवकों को कई टास्क दिये. उन्होंने कहा कि अब मनरेगा के लाभुकों को मजदूरी का भुगतान पोस्ट ऑफिस से नहीं होकर बैंक से किया जायेगा. रोजगार सेवक लाभुकों का खाता संबंधित बैंक में खुलवा कर प्रत्येक दिन इसकी रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय में समर्पित करें.
मंगलवार को बीडीओ अशोक कुमार ने प्रखंड कार्यालय परिसर में ग्राम रोजगार सेवकों के साथ साप्ताहिक बैठक की. बैठक में लाभुकों का खाता खुलवाने के लिए ग्राम रोजगार सेवकों पर जिम्मेवारी तय की. बीडीओ ने कहा कि आधार कलेक्शन में सदर प्रखंड को बेहतर उपलब्धि हासिल हुई है. अभी तक 80 प्रतिशत आधार कलेक्शन का काम पूरा कर लिया गया है. बीडीओ ने रोजगार सेवकों को सौ प्रतिशत आधार कलेक्शन करने का निर्देश दिया. बैठक में बीपीओ, जेएसएस समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.