चौकीदार भाकुर कोल के आश्रितों को उचित मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर धरना संघ ने मांगों को ले दिया धरना, पीडि़त को परिवार को मुआवजा, आश्रित को नौकरी आदि की मांगबगोदर. बगोदर थाना में कार्यरत चौकीदार भाकुर कोल की मौत चुनाव ड्यूटी में जाने के दौरान हो गयी़ बताया जाता है कि चौकीदार भाकुर कोल को 14 दिसंबर के चुनाव को लेकर ड्यूटी के लिए गिरिडीह भेजा गया था़ वहां भाकुर कोल की तबीयत अचानक बिगड़ गयी़ इस दौरान उसकी मौत हो गयी़ पोस्टमार्टम कर डुमरी थाना में एक यूडी मामला दर्ज किया गया है़ संघ ने की आयोग से मांग : इसे लेकर सोमवार को 15 दिसंबर को चौकीदार भाकुर के शव के साथ बगोदर प्रखंड मुख्यालय में चौकीदार संघ के द्वारा धरना दिया गया़ धरना में चौकीदार संघ ने चुनाव आयोग से से मांग की है कि चौकीदार भाकुर कोल के पीडि़त परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा, घर के किसी एक सदस्य को नौकरी के साथ ही चौकीदारों को सात माह से बकाये वेतन के भुगतान की मांग की. इसे लेकर गिरिडीह उपायुक्त के निर्देशानुसार बगोदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने धरना स्थल पर मांगों को गंभीरता से लेने की बात कही़ थाना प्रभारी श्री सिंह ने अंतिम संस्कार के लिए तीन हजार रुपये भी दिया. धरना स्थल पर माले विधायक तथा बगोदर से पार्टी प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह, पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नारायण महतो, समाज सेवी छोटन प्रसाद ने मांगों को पूरा करने की बात कही़ धरना में विजय ठाकुर, विजय महतो,संतोष राम, सूरज देव महतो, कामेश्वर प्रसाद, बाबूजान अंसारी समेत अन्य चौकीदार शामिल थे़
BREAKING NEWS
चुनाव ड्यूटी में गये चौकीदार की मौत
चौकीदार भाकुर कोल के आश्रितों को उचित मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर धरना संघ ने मांगों को ले दिया धरना, पीडि़त को परिवार को मुआवजा, आश्रित को नौकरी आदि की मांगबगोदर. बगोदर थाना में कार्यरत चौकीदार भाकुर कोल की मौत चुनाव ड्यूटी में जाने के दौरान हो गयी़ बताया जाता है कि चौकीदार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement