22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन के धक्के से छात्र की मौत, सड़क जाम

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह के नया पुल के पास हुई सड़क दुर्घटनाचित्र परिचय:4. सड़क जाम के दौरान उपस्थित ग्रामीणगिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के सिहोडीह गांव में पुलिस जवानों को लेकर जा रही एक वाहन की चपेट में आने से इंटर के एक छात्र की मौत हो गयी. मृतक देवरी प्रखंड के बांसडीह निवासी गुलो […]

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह के नया पुल के पास हुई सड़क दुर्घटनाचित्र परिचय:4. सड़क जाम के दौरान उपस्थित ग्रामीणगिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के सिहोडीह गांव में पुलिस जवानों को लेकर जा रही एक वाहन की चपेट में आने से इंटर के एक छात्र की मौत हो गयी. मृतक देवरी प्रखंड के बांसडीह निवासी गुलो महतो का पुत्र राजेश यादव है. राजेश सिहोडीह में रह कर पढ़ाई करता था. सोमवार की सुबह नौ बजे राजेश साइकिल पर सवार होकर गिरिडीह से ट्यूशन पढ़ कर नया पुल से होते हुए सिहोडीह जा रहा था. इसी बीच पुलिस जवान को लेकर संथालपरगना जा रही जेएच03सी/0537 नंबर की ट्रक ने छात्र की साइकिल को धक्का मार दिया. इससे घटनास्थल पर ही राजेश की मौत हो गयी. बाद में स्थानीय पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया. घटना से नाराज लोगों ने लगभग आधा घंटा तक गिरिडीह-बेंगाबाद सड़क को जाम रखा. इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई. मामले की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी आरके राणा पहुंचे और जाम करनेवाले लोगों को समझा कर जाम हटवाया. थाना प्रभारी श्री राणा ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है. साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.फरवरी में थी परीक्षाइधर आजसू छात्र संघ के जिलाध्यक्ष रणधीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि राजेश कुमार यादव भंडारो कॉलेज का छात्र था. फरवरी 2015 में राजेश इंटर की परीक्षा देनेवाला था. श्री वर्मा ने कहा है कि नया पूल के पास आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होते रहती है. ऐसे में यहां पर स्पीड ब्रेकर लगवाने की जरूरत है ताकि सड़क दुर्घटना पर रोक लग सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें