बगोदर : बगोदर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक अवैध कोयला सहित ड्राइवर को बीती रात गिरफ्तार किया है. इस संबंध में बगोदर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
इसमें गाड़ी चालक, गाड़ी मालिक के साथ इस अवैध कारोबार से जुड़े प्रदीप सिंह, युगल महतो, ईश्वर मंडल, रामचंद्र साव, सरयू महतो के अलावा अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. बगोदर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की खेतको की ओर से ट्रक संख्या जेएच02वी-4015 में अवैध कोयला जीटी रोड लाया जा रहा है. उन्होंने दल-बल के साथ जीटी रोड पर गश्त लगानी शुरू कर दी.
इसी बीच कोयला लदा ट्रक को पुलिस ने पीछा कर पकड़ा. चालक बासुदेव महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी चल रही है.