बगोदर : प्रभातखबर के द्वारा चलायी जा रही मुहिम ‘आओ हालात बदलें’ के तहत प्रचार वाहन बगोदर पहुंचा़. बगोदर बाजार के बस पड़ाव बगोदर, हटिया टांड़ बगोदर, नेहरू चौक बगोदर, सरिया बाजार के झंडा चौक, स्टेशन रोड, शहीद भगत सिंह चौक मंदरामो के अलावे अन्य चौक-चौराहों परप्रभातखबरके प्रचार रथ के जरिये लोगों को व्यवस्थागत परिवर्तन के लिए मतदान के महत्व से रूबरू कराया़ इस दौरान लोगों से मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी की अपील की गयी. इस दौरान प्रभात खबर की इस मुहिम में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से काफी संख्या में मतदाता उपस्थित हुए़ मौके पर दर्जनाधिक लोगों ने प्रभात खबर की इस मुहिम को सराहा और लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रभात खबर ने वास्तव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर आज पूरे झारखंड में ‘अखबार नहीं आंदोलन’ के अपने ध्येय वाक्य को शत-प्रतिशत चरितार्थ किया. कहा : लोकतंत्र के इस चुनावी पर्व में पूरे प्रदेश में प्रचार रथ ने आम मतदाताओं के बीच एक सेतु का काम किया है़ बगोदर, सरिया आदि क्षेत्रों में कार्यक्रम का संचालन पत्रकार रामानंद सिंह ने किया़. अखबार अभिकर्ता पवन कुमार गुप्ता, कुमार गौरव गुप्ता के साथ ही अखबार हॉकर डेगलाल कुमार, पन्नालाल राणा, प्रमोद कुमार, धानी कुमार, अनिल प्रसाद साहू, मुन्ना गुप्ता, रवि कुमार, मंटू यादव समेत अन्य अखबार विक्रेताओं ने इस कार्यक्रम में सराहनीय भूमिका निभायी़.
BREAKING NEWS
प्रभात खबर का मतदाता जागरूकता रथ बगोदर पहुंचा, सभी ने सराहा
बगोदर : प्रभातखबर के द्वारा चलायी जा रही मुहिम ‘आओ हालात बदलें’ के तहत प्रचार वाहन बगोदर पहुंचा़. बगोदर बाजार के बस पड़ाव बगोदर, हटिया टांड़ बगोदर, नेहरू चौक बगोदर, सरिया बाजार के झंडा चौक, स्टेशन रोड, शहीद भगत सिंह चौक मंदरामो के अलावे अन्य चौक-चौराहों परप्रभातखबरके प्रचार रथ के जरिये लोगों को व्यवस्थागत परिवर्तन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement