10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ को लेकर सफाई अभियान युद्धस्तर पर जारी

चित्र परिचय-3. साफ सफाई में जुटे कर्मी.गिरिडीह. छठ को ले शहरी क्षेत्र में सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है. शहरी क्षेत्र के लगभग सभी छठ घाटों पर व्यापक पैमाने पर साफ-सफाई शुरू कर दी गयी है. विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई के लिए नप द्वारा 60 कर्मियों को लगाया गया है. साथ ही […]

चित्र परिचय-3. साफ सफाई में जुटे कर्मी.गिरिडीह. छठ को ले शहरी क्षेत्र में सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है. शहरी क्षेत्र के लगभग सभी छठ घाटों पर व्यापक पैमाने पर साफ-सफाई शुरू कर दी गयी है. विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई के लिए नप द्वारा 60 कर्मियों को लगाया गया है. साथ ही जेसीबी के माध्यम से घाटों की सफाई भी की जा रही है. शहर के अरगाघाट, शास्त्री नगर, मेट्रोस गली, बरमसिया, मिटिया घाट समेत अन्य छठ घाटों में छठ व्रतियों की सुविधा को ले व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं. नप कर्मियों के अलावा स्थानीय लोग भी अपने स्तर से साफ-सफाई में जुट गये हैं. नप अध्यक्ष ने साफ-सफाई का लिया जायजाचित्र परिचय-2. छठ घाट का निरीक्षण करते नप अध्यक्ष व अन्य, गिरिडीह. नप अध्यक्ष दिनेश यादव के नेतृत्व में नप उपाध्यक्ष राकेश मोदी, एइ कौशलेश यादव समेत पूर्व वार्ड पार्षद नवीन सिन्हा आदि ने शनिवार को शहरी क्षेत्र के अरगाघाट, शास्त्रीनगर, मेट्रोस गली, मिटिया घाट, बरमसिया समेत अन्य छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान नप अध्यक्ष ने छठ घाटों में साफ-सफाई का जायजा लिया. साथ ही सफाई कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिये. श्री यादव ने कहा कि महापर्व छठ को लेकर नगर पर्षद ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को हर संभव सुविधा प्रदान की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें