19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने की तोड़-फोड़, कर्मियों को पीटा

– कोयला उत्पादन को लेकर की गयी ब्लास्टिंग से कोपा गांव के दो बच्चे घायलगिरिडीह : सीसीएल बनियाडीह कोलियरी के कबरीबाद माइंस में कोयला उत्पादन को लेकर की गयी ब्लास्टिंग से कोपा गांव के दो बच्चे घायल हो गये. इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. बताया जाता है कि कोयला उत्पादन को […]

– कोयला उत्पादन को लेकर की गयी ब्लास्टिंग से कोपा गांव के दो बच्चे घायल
गिरिडीह : सीसीएल बनियाडीह कोलियरी के कबरीबाद माइंस में कोयला उत्पादन को लेकर की गयी ब्लास्टिंग से कोपा गांव के दो बच्चे घायल हो गये. इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.

बताया जाता है कि कोयला उत्पादन को लेकर बुधवार की दोपहर चार बजे माइंस में ब्लास्टिंग की गयी. इस ब्लास्टिंग से कुछ पत्थर उड़कर माइंस के बगल स्थित कोपा गांव में जा गिरा. पत्थर गिरने से सुखलाल दास की पुत्री सात वर्षीया गुंजा कुमारी और मेघलाल दास की पुत्री दस वर्षीया गीता कुमारी घायल हो गयी.

पत्थर गिरने से कोपा गांव के कई लोगों का घर भी क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद ग्रामीण नाराज हो गये और सैकड़ों की संख्या में लोग माइंस पहुंच गये. पहले कबरीबाद माइंस में कार्यरत माइनिंग सरदार उमेश प्रसाद की जमकर पिटाई कर दी. उन्हें इलाज के लिए चास रेफर किया गया है.

उसके बाद सीसीएल रेस्ट हाउस में तोड़ फोड़ की गयी. यहां के बाद ग्रामीण परियोजना पदाधिकारी जेएन गुप्ता के आवास पहुंचे और यहां भी तोड़ फोड़ की गयी. इस दौरान पीओ आवास में कार्यरत टीआर मजदूर गाजो भुईंया को भी पीटा गया. घटना की जानकारी पीओ ने एसपी क्रांति कुमार को दी.

इसके बाद डीएसपी आरिफ एकराम, पुलिस इंस्पेक्टर बीके सिंह, थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया. इसके बाद रेस्ट हाउस में डीएसपी के नेतृत्व में ग्रामीणों व सीसीएल अधिकारियों की बैठक करायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें