झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : गरीब विरोधी है रघुवर सरकार : बाबूलाल

झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने तिसरी में जनसभा की तिसरी : धनवार विधानसभा क्षेत्र से झाविमो प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी, तो पूरे देश में होगी झारखंड मॉडल की चर्चा होगी. आंगनबाड़ी सेविकाओं पर कोई डंडा नहीं बरसायेगा. सम्मान के साथ उनका हक दिया जायेगा तथा पारा शिक्षकों की समस्याओं […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 10, 2019 8:16 AM
झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने तिसरी में जनसभा की
तिसरी : धनवार विधानसभा क्षेत्र से झाविमो प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी, तो पूरे देश में होगी झारखंड मॉडल की चर्चा होगी. आंगनबाड़ी सेविकाओं पर कोई डंडा नहीं बरसायेगा. सम्मान के साथ उनका हक दिया जायेगा तथा पारा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान होगा. श्री मरांडी ने सोमवार को तिसरी के गांधी मैदान में पार्टी की जनसभा में बोल रहे थे. कहा कि रघुवर सरकार के शासनकाल में बंद किये गये स्कूलों को फिर से खोला जायेगा.
किसानों के हर खेत तक पानी पहुंचाया जायेगा, युवकों को रोजगार दिया जायेगा. कानून बनवाकर तिसरी, गांवा में ढिबरा व्यवसाय को चालू किया जायेगा. उन्होंने रघुवर सरकार को गरीब विरोधी बताते हुए इसे उखाड़ फेंकने की अपील की. कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो मनरेगा मजदूरों को 150 दिनों तक काम दिया जायेगा. कहा कि उन्होंने 28 माह के मुख्यमंत्रित्व काल में सड़क, पुल पुलिया का जाल बिछा दिया था. चारों ओर बस काम ही काम दिखता था, लेकिन रघुवर सरकार ने झारखंड में लूट, हत्या और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया
सभा को पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी, केंद्रीय सचिव सुरेश साव, पूर्व विधायक गुरुसहाय महतो, नुनूलाल मरांडी ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता किशुन यादव व संचालन रामचंद्र यादव ने किया. इसके पूर्व सुबोध साव अपने समर्थकों के साथ झाविमो में शामिल हुए. मौके पर रामचंद्र ठाकुर, नवीन सिन्हा, सुनील साह, उदय साव, महाराज सिंह, रामेश्वर सिंह, संजीत राम, राजेश राम, कृष्णदेव यादव, कुमार पुरुषोत्तम, गोपी रविदास, राजू यादव, मोहन बर्नवाल, मो आफताब अंसारी, छोटू किस्कू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version