बारिश में भी पेयजल की किल्लत से लोग परेशान
Advertisement
बिजली की लचर व्यवस्था से शहर में पेयजलापूर्ति ठप
बारिश में भी पेयजल की किल्लत से लोग परेशान गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र के कई इलाकों में शुक्रवार को पेयजलापूर्ति ठप रही. पेयजलापूर्ति नहीं होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में पेयजलापूर्ति की जाती है. हालांकि पिछले दो दिनों से […]
गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र के कई इलाकों में शुक्रवार को पेयजलापूर्ति ठप रही. पेयजलापूर्ति नहीं होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में पेयजलापूर्ति की जाती है. हालांकि पिछले दो दिनों से लोगों को पेयजल की किल्लत झेलनी पड़ रही है. इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि बिजली आपूर्ति प्रभावित रहने के कारण खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की आपूर्ति प्रभावित है.
गुरुवार की सुबह कम मात्रा में पानी आपूर्ति हो पायी थी. जबकि शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र के बरगंडा, मकतपुर, कालीबाड़ी, बक्सीडीह, बाभनटोली समेत कई इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पायी. यह स्थिति कमोबेश पिछले दो दिनों से बनी हुई है. इधर, शुक्रवार की दोपहर से चेताडीह व महादेव तालाब स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बिजली आपूर्ति प्रभावित है.
इस कारण वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी टंकी तक पानी स्टोर करने में परेशानी हो रही है. इस संबंध में नगर निगम के सहायक अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि आज दोपहर साढ़े बारह बजे से महादेव तालाब व चैताडीह प्लांट में शाम तक बिजली बाधित रही. शनिवार को भी पेयजलापूर्ति बाधित रह सकती है. उन्होंने कहा कि पेयजलापूर्ति सुचारु तरीके से संचालित करने के लिए बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग विद्युत विभाग से की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement