20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभ्यर्थियों ने किया हंगामा, परीक्षा रद्द

कॉलेज में पुस्तकालय सहायक की नियुक्ति को ले ली जा रही थी परीक्षा कुल नौ अभ्यर्थी दे रहे थे परीक्षा डुमरी : झारखंड कॉमर्स इंटर कॉलेज डुमरी में सोमवार को अभ्यर्थियों के हंगामा के कारण पुस्तकालय सहायक की परीक्षा कॉलेज प्रशासन ने रद्द कर दी. बताया जाता है कि सोमवार को कॉलेज में पुस्कालय सहायक […]

कॉलेज में पुस्तकालय सहायक की नियुक्ति को ले ली जा रही थी परीक्षा

कुल नौ अभ्यर्थी दे रहे थे परीक्षा
डुमरी : झारखंड कॉमर्स इंटर कॉलेज डुमरी में सोमवार को अभ्यर्थियों के हंगामा के कारण पुस्तकालय सहायक की परीक्षा कॉलेज प्रशासन ने रद्द कर दी. बताया जाता है कि सोमवार को कॉलेज में पुस्कालय सहायक पद में भर्ती के लिए परीक्षा ली जा रही थी. इस पद के लिए कुल नौ अभ्यर्थियों ने अपने पूरे डिटेल के साथ कॉलेज द्वारा लागू सभी प्रकिया को पूरा करते हुए डाक के माध्यम से आवेदन जमा किया था. परीक्षा रूम में जाने से पहले कॉलेज प्रशासन की ओर से अभ्यर्थियों का मोबाइल जमा करवा लिया गया.
परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद कॉलेज के एक कर्मी द्वारा एक अभ्यर्थी को परीक्षा रूम में जाकर मोबाइल दे दिया गया. यह देख परीक्षा दे रहे अन्य अभ्यर्थी भड़क गये और हंगामा करने लगे. हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को आरोप था कि जिस अभ्यर्थी को मोबाइल दिया गया वह नेट सर्च कर उत्तर लिख रहा था. हंगामा होता देख कॉलेज प्राचार्य प्रताप यादव ने परीक्षा रद्द कर दी.
शिकायत के बाद रद्द कर दी गयी परीक्षा : प्राचार्य : इस संबंध में पूछे जाने पर कॉलेज के प्राचार्य प्रताप यादव ने बताया कि परीक्षा दे रहे एक अभ्यर्थी का घर से फोन आने के कारण कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर ने परीक्षा रूम जाकर उस अभ्यर्थी को फोन दिया था. इसी दौरान कंप्यूटर ऑपरेटर किसी काम से परीक्षा रूम से बाहर आ गया और मोबाइल उक्त अभ्यर्थी के पास ही रह गया. अभ्यथियों की शिकायत के बाद परीक्षा रद्द कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें