– घटना बिरनी थाना क्षेत्र के ओरवाटांड़ की
बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के ओरवाटांड़ निवासी राजू पंडित के आठ वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार की मौत सोमवार को तालाब में डूबने से हो गयी़ बताया जाता है कि राजू पंडित की पत्नी सोमवार की सुबह अपने दो बच्चों को लेकर धान रोपने के लिए खेत गयी थी़ खेत के बगल में एक तालाब था़ सभी धनरोपनी में व्यस्त थे.
घरवालों को बिना कुछ कहे दोनों बच्चे तालाब में नहाने के लिए चले गये. इसी क्रम में सबसे छोटा बच्चा तालाब में डूब गया़ हो-हल्ला सुनकर ग्रामीण व बच्चों के परिजन तालाब के पास पहुंचे और बच्चे को तालाब से निकाला. बच्चे को इलाज के लिए बिरनी पीएचसी लाया गया़ जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया़