8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकडैम को ले सर्वे करने आयी टीम का विरोध

बगोदर : चेकडैम निर्माण के लिए पोखरिया पंचायत के पाकरटांड़ पहुंची प्रोजेक्ट प्लानिंग एंड मॉनिटरिंग वाटर रिसोर्सेज डिपार्टमेंट, रांची की सर्वे टीम को रविवार को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों के विरोध के बाद टीम बिना सर्वे किये रांची लौट गयी. इस बात को लेकर ग्रामीणों की बैठक उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पाकरटांड़ […]

बगोदर : चेकडैम निर्माण के लिए पोखरिया पंचायत के पाकरटांड़ पहुंची प्रोजेक्ट प्लानिंग एंड मॉनिटरिंग वाटर रिसोर्सेज डिपार्टमेंट, रांची की सर्वे टीम को रविवार को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों के विरोध के बाद टीम बिना सर्वे किये रांची लौट गयी.

इस बात को लेकर ग्रामीणों की बैठक उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पाकरटांड़ परिसर में हुई. बैठक में प्रखंड की करीब आठ पंचायतों के ग्रामीणों ने भाग लिया. अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य गजेंद्र महतो ने की. बैठक में एकस्वर में डैम नहीं बनने देने की बात कही गयी.
ग्रामीणों ने कहा कि वे अपनी जान दे देंगे, लेकिन जमीन नहीं देंगे. कहा कि विस्थापन नीति नहीं चलेगी. इस दौरान नारे भी लगाये गये. ग्रामीणों का कहना था कि डुमरी और बगोदर प्रखंड की जमुनिया नदी पर डैम बनाये जाने का निर्णय सिंचाई विभाग ने बिना ग्रामीणों को सूचना दिये कर लिया है.
सर्वे में पोखरिया, भरखर, परसाबेड़ा, तांबागुड़िया, पंडरियाटांड़, आमरा, नावाटांड़ आदि पंचायतों के गांवों को शामिल किया गया है. इन पंचायतों के लोग योजना से विस्थापित होंगे. आज पाकरटांड़ पहुचे डीवीसी के कार्यपालक अभियंता व सर्वे टीम के सदस्यों को विरोध के चलते लौटना पड़ा.
ग्रामीणों की सहमति से हो कार्य : बिनोद
पूर्व विधायक बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि चेकडैम निर्माण को लेकर ग्रामीणों की सहमति जरूरी है. कई गांवों के लोगों को आशंका है कि यहां चेकडैम बनने से पोखरिया गांव डूब सकता है और लाभ कम हानि अधिक हो सकती है.
इस पर सरकार को सोचना चाहिए और योजना की पूरी जानकारी ग्रामीणों को दी जानी चाहिए. जिप सदस्य गजेंद्र महतो ने कहा कि जानकारी मिली है कि साल 2017 में सर्वे किया गया था.
करीब आठ पंचायतों के किसानों को कोई भी सूचना नहीं दी गयी. मौके पर मुखिया कंचन देवी, भोला महतो, दिनेश साहू, हाफिज अंसारी, प्रदीप महतो, भैरव महतो, जय मेहता, मुस्लिम अंसारी, पूर्व मुखिया गोपाल महतो, भोला महतो, सईदा खातून, गौरी देवी, मालती देवी, सुमित्रा देवी सविता देवी, मलवा देवी, चमनी देवी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें