गिरिडीह : छह वर्ष पूर्व डकैती की योजना बनाते पकड़े गये चार अपराधियों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश (चतुर्थ) ध्रुव नारायण मिश्रा की अदालत ने सात साल कारावास की सजा सुनायी है.
Advertisement
डकैती की योजना बनाते पकड़े गये चार अपराधियों को सात साल कैद
गिरिडीह : छह वर्ष पूर्व डकैती की योजना बनाते पकड़े गये चार अपराधियों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश (चतुर्थ) ध्रुव नारायण मिश्रा की अदालत ने सात साल कारावास की सजा सुनायी है. आर्म्स एक्ट 26(1)/35 में जिन लोगों को सजा सुनायी गयी है उनमें गांडेय थाना क्षेत्र के नइटांड़ के मोहन पासवान, देवरी थाना क्षेत्र […]
आर्म्स एक्ट 26(1)/35 में जिन लोगों को सजा सुनायी गयी है उनमें गांडेय थाना क्षेत्र के नइटांड़ के मोहन पासवान, देवरी थाना क्षेत्र के बेरिया के सुरेश पासवान, अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के महेंद्र हाजरा एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुडियाडीह के दिलचंद पासवान शामिल हैं.
साथ ही 15-15 हजार रुपये जुर्माना किया गया है. जुर्माना की राशि नहीं देने पर आठ माह की अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी. इसके अलावा आर्म्स एक्ट 25(1-बी) में तीन साल कारावास की सजा दी गयी है. साथ ही 10-10 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है.
जुर्माना की राशि नहीं देने पर छह माह अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी. बता दें कि 29 जुलाई को ही अदालत ने इन चारों को दोषी ठहराया था तथा बेल बांड कैंसिल करते हुए इन्हें न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया था. गुरुवार को सजा सुनाये जाने के लिए चारों को सुरक्षा व्यवस्था के बीच गिरिडीह अदालत लाया गया.
पुरनानगर में डकैती की योजना बना रहे थे अपराधी
यह मामला मुफस्सिल थाना के तत्कालीन एसआइ अशोक प्रसाद सिंह की शिकायत पर 09 जनवरी 2013 को दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी में कहा गया था कि सूचना मिली थी कि औद्योगिक क्षेत्र के पुरना नगर में कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे हैं.
ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में एकत्रित हुए हैं. इसी सूचना पर पुलिस इलाके में निकली तो शाम लगभग पांच बजे पुरनानगर तुरुकडीहा मोड़ के पास पांच संदिग्ध मिले जो पुलिस को देख भागने लगे. खदेड़कर चार को पकड़ा गया, जबकि एक भागने में सफल रहा.
तलाशी लेने पर महेंद्र हाजरा के पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल, मोहन पासवान के पास से एक देसी लोडेड पिस्तौल, सुरेश पासवान के पास से जिंदा कारतूस एवं दिलचंद के पास कुछ नहीं मिला था. प्राथमिकी में कहा गया था कि पूछताछ में चार अपराधियों ने यह स्वीकार किया है कि वे लोग भारी नकदी लेकर जाने वाले एक व्यक्ति को लूटने के लिए खड़े थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement