पीरटांड़ : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी जगरनाथ महतो के पक्ष में प्रखंड के बिशनपुर के भलुआ पहाड़ी मैदान में बुधवार को चुनावी सभा का आयोजन िकया गया़
सभा को संबाेधित करते हुए झामुमो सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने जनता तक झामुमो के चुनावी संदेश को पहुंचाने की कोशिश की. श्री सोरेन ने कहा कि गिरिडीह सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशी जगरनाथ महतो की स्थिति मजबूत है. लोग अपने कीमती वोट को बर्बाद न करें. वोट देने से कोई नहीं छूटे. सभी लोग वोट देने बूथ पर जरूर जायें. श्री सोरेन ने सभा में अपने कार्यकाल के दौरान किये गये आंदोलनों का भी जिक्र किया.