गिरिडीह : शिक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता आने के साथ ही अब उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या में प्रतिवर्ष बढ़ोतरी हो रही है. लड़कियां भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए महाविद्यालयों का रुख कर रही हैं. गिरिडीह शहर के बरगंडा में संचालित एकमात्र आरके महिला महाविद्यालय में भी छात्राओं की संख्या में प्रतिवर्ष बढ़ोतरी हो रही है.
कॉलेज में सीट कम होने के कारण छात्राओं को नामांकन कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुख्य रूप से मैट्रिक की परीक्षा में कम अंक लाने वाली छात्राओं को अधिक परेशानी हो रही है. कॉलेज में नामांकन नहीं होने के कारण छात्राओं को उपायुक्त कार्यालय का भी चक्कर लगाना पड़ रहा है.
आर्ट्स में हैं सिर्फ 690 सीट
आरके महिला कॉलेज में इंटर में आर्ट्स में सिर्फ 690 सीट हैं. इनमें से कुछ आरक्षित सीटें भी है. वहीं कॉमर्स में तीन पार्ट में 420 व साइंस में तीन पार्ट में 420 सीट हैं. यहां आर्ट्स की सभी सीटें फुल हो चुकी है. कॉमर्स व साइंस में सीट खाली रहने के कारण अब भी नामांकन जारी है. कॉलेज प्रशासन की माने तो इंटर में नामांकन के लिए छात्रों के बीच 1100 से अधिक नामांकन फॉर्म निर्गत किया जा चुका है, लेकिन आर्ट्स में नामांकन लेने के लिए छात्राओं की भीड़ को देखते हुए छात्रों के मैट्रिक में मिले अंक प्रतिशत के आधार पर नामांकन लिया जा रहा था. परिणामस्वरूप कम अंक लाने वाली छात्राओं का नामांकन नहीं हो पाया है.