मामला देवरी थाना के खसलोडीह का
Advertisement
हत्या कर शव को जलाने का आरोप, कोर्ट में परिवाद दायर
मामला देवरी थाना के खसलोडीह का मृतका के पिता जमुआ के जियोटोल निवासी चोवा साव ने दर्ज कराया परिवाद पत्र देवरी : जमुआ थाना क्षेत्र के जियोटोल निवासी चोवा साव ने न्यायालय में परिवाद पत्र दायर कर अपनी बेटी सरस्वती देवी के ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या कर शव को जला देने का आरोप […]
मृतका के पिता जमुआ के जियोटोल निवासी चोवा साव ने दर्ज कराया परिवाद पत्र
देवरी : जमुआ थाना क्षेत्र के जियोटोल निवासी चोवा साव ने न्यायालय में परिवाद पत्र दायर कर अपनी बेटी सरस्वती देवी के ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या कर शव को जला देने का आरोप लगाया है. आवेदन में उसने अपने दामाद सिकंदर साव समेत कारू साव, कुंती देवी, रूपु साव, राजेंद्र साव, महेंद्र साव, मिथुन साव, ललिता साव, उर्मिला देवी, गोबीला देवी, संदीप साव सभी ग्राम खसलोडीह के विरुद्ध सरस्वती की हत्या कर शव जला देने का आरोप लगाया है. चोवा साव ने कहा कि बेटी सरस्वती देवी का विवाह 29 मार्च 2016 को देवरी थाना क्षेत्र के खसलोडीह निवासी सिकंदर साव के साथ कराया था.
विवाह के समय यथासंभव दान-दहेज भी दिया था. छह माह तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. इसके बाद पुनः दहेज के रूप में मोटरसाइकिल व टीवी की मांग कर सरस्वती के ससुराल वालों द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. इसके बाद 23 जनवरी 2019 को उसकी हत्या कर शव को जला दिया गया.
इसके पूर्व 11 जून 2017 को सरस्वती देवी के ससुरालवालों द्वारा बेरहमी से मारपीट कर उसे घर से बाहर कर दिया था. इधर चोवा साव द्वारा दिये गये आवेदन पर देवरी थाना में कांड संख्या 28/19 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement