गिरिडीह : नगर थाना इलाके के बख्शीडीह रोड स्थित मां काली ट्रेडर्स नामक दवा दुकान में हजारों की चोरी हो गयी है. इस संदर्भ में दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात को वह दुकान बंद कर घर चले गये थे. इस दौरान दुकान में दिन भर की बिक्री और बाजार से बकाया वसूली का पैसा दुकान में ही रखा था.
बुधवार को जब वह दुकान आये, तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. दुकान में रखे नगदी तथा कई सामानों की चोरी हो गयी है. इस मामले की सूचना नगर पुलिस को भी राजेश ने दी. सूचना मिलने के बाद नगर पुलिस दुकान में पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का उद्भेदन हो जायेगा.