Advertisement
चिकित्सक ने किया आत्मदाह का प्रयास
गिरिडीह : स्वास्थ्य उपकेंद्र मधुबन के चिकित्सक व दीपक फाउंडेशन के बीच विवाद के मामले में चिकित्सा पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने मंगलवार को आत्मदाह का प्रयास किया. वह अपने साथ केरोसिन का डिब्बा और माचिस लेकर पहुंचे थे. हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया. डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञान […]
गिरिडीह : स्वास्थ्य उपकेंद्र मधुबन के चिकित्सक व दीपक फाउंडेशन के बीच विवाद के मामले में चिकित्सा पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने मंगलवार को आत्मदाह का प्रयास किया. वह अपने साथ केरोसिन का डिब्बा और माचिस लेकर पहुंचे थे. हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश मिंज व एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने डॉक्टर अजीत को समझाने-बुझाया और वरीय अधिकारियों से बातचीत कर मामले की जांच करने का आश्वासन दिया. एसडीएम श्री मिंज ने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे डॉ. अजीत कुमार सिंह पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत दीपक फाउंडेशन के क्रियाकलाप से नाराज हो कर आत्मदाह के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र मधुबन के पास पहुंचे थे.
वहां कुछ ही मिनट में स्थानीय पुलिस साथ वे भी पहुंचे और उन्हें हिरासत में लेकर उनकी मांग से जुड़े हर पहलू पर बातकर आत्मदाह करने से उन्हें रोकने में सफल रहे. बाद में चिकित्सक को मधुबन थाना ले जाया गया. बताया कि वहां चिकित्सक ने उन्हें आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है. इधर, घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी थी.
इस दौरान चिकित्सक ने संस्थाकर्मियों पर कई तरह के आरोप लगाये. इस दौरान संस्था के संचालक के साथ उनकी कहा सुनी भी हुई, जिससे ग्रामीण संस्थाकर्मी पर भड़क उठे. इधर, चिकित्सक डाॅ अजीत ने भी आत्मदाह की घोषणा को 10 दिनों के लिए वापस लेने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement