गिरिडीह : सदर प्रखंड की जशपुर पंचायत के कोल्हरिया गांव में शनिवार की देर शाम को हाथियों के झुंड ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को कुचल कर मार डाला. घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गयी. कई लोग गांव छोड़कर भाग गये.
तो कई लोग घर की छत पर जा चढ़े हैं. शनिवार की सुबह जसपुर के गोंदलिया जोर में चार घरों को तोड़ने के बाद हाथियों का झुंड पंचायत के जंगल में ही आश्रय लिये हुआ था. शाम लगभग 8 बजे 22 हाथियों का यह झुंड पंचायत के कोल्हरिया गांव में प्रवेश कर गया. इस दौरान गोपी कृष्ण सिंह (70) हाथियों के झुंड के बीच फंस गया था.