10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग छात्रा को भगाने का आरोपी पकड़ाया

बेंगाबाद : दस दिन पूर्व नाबालिग छात्रा को भगाकर ले जाने वाले आरोपी युवक को परिजनों ने शनिवार की सुबह गिरिडीह के झंडा मैदान में पकड़ा और बेंगाबाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने दोनों को थाना ले आयी है. इधर,नाबालिग के परिजनों के आवेदन के आधार पर बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की […]

बेंगाबाद : दस दिन पूर्व नाबालिग छात्रा को भगाकर ले जाने वाले आरोपी युवक को परिजनों ने शनिवार की सुबह गिरिडीह के झंडा मैदान में पकड़ा और बेंगाबाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने दोनों को थाना ले आयी है. इधर,नाबालिग के परिजनों के आवेदन के आधार पर बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हालांकि पूछताछ में युवक ने प्रेम प्रंसग की बात कही है, जबकि नाबालिग छात्रा उसे पहचानने से भी इंकार कर रही है.
क्या है मामला : छात्रा के परिजनों ने कहा है कि नाबालिग छात्रा अपनी सहेली से मिलने महेशमुंडा के समीप एक गांव गयी थी. देर शाम तक वह घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी. इस बीच एक जून को छात्रा ने फोन कर एक युवक से बात करायी. इसके बाद युवक ने उसे देवघर के एक स्थान पर आने की बात कह नाबालिग छात्रा को ले जाने की बात कही. सूचना पर परिजन देवघर पहुंचे, लेकिन वहां कोई सफलता नहीं मिली. इधर, पुन: छात्रा ने ट्रेन से गिरिडीह आने की जानकारी दी. इसी क्रम में शनिवार की सुबह छात्रा को छोड़ने आये युवक को गिरिडीह के झंडा मैदान के पास परिजनों ने धर दबोचा और बेंगाबाद पुलिस को सूचना दे दी. बेंगाबाद थाना प्रभारी पृथ्वीसेन दास ने कहा कि छात्रा के परिजनों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. छात्रा को मेडिकल जांच व युवक को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें