भेलवाघाटी : डीसी डीपी लकड़ा ने बुधवार को देवरी प्रखंड अंतर्गत चहाल पंचायत के कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने बेलाकोला, सेवासिमर, चंदाडीह, अमजो, एकदुवारी व चिलखारी में विकास कार्यो का जायजा लिया. डीसी ने आइएपी के तहत चहाल पंचायत में 12 चापाकल लगाने का निर्देश दिया.
कहा कि इससे 90 प्रतिशत पेयजल की समस्या का समाधान हो जायेगा. सेवासिमर में मनरेगा मजदूरों ने कूप निर्माण में समय पर राशि नहीं मिलने की शिकायत की. इस पर डीसी ने कहा कि मनरेगा मजदूरों को अविलंब राशि का भुगतान कराया जायेगा. डीसी ने चहाल पंचायत में ईदगाह से सेवासिमर तक आइएपी के तहत सड़क निर्माण की प्रगति का जायजा लिया.
प्रगति नहीं होने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. वर्ष 2009-10 व 2012-13 में अधूरे पड़े इंदिरा आवास को देख डीसी ने संबंधित पंचायत सेवक को कड़ी फटकार लगायी और आम सभा में इस योजना को पारित करा कर पूर्ण करने का निर्देश दिया. चहाल में डीसी ने अवैध रूप से चल रहे आरा मील को सीज किया और इसकी सूचना रेंजर व फॉरेस्टर को दी.
डीसी ने अंचल निरीक्षक सुरेंद्र सिंह व पंचायत सेवक हरि गोप को आरा मील की जिम्मेवारी दी. निरीक्षण में डीसी के साथ बीडीओ रवींद्र चौधरी, सीओ अनिल कुमार सिंह, जिला अभियंता महेंद्र मंडल, पीएचइडी के सहायक अभियंता शिवशंकर वर्णवाल, जेइ आरबी सिन्हा, मनरेगा के जेइ अमित सिन्हा, पंचायत सेवक हरि गोप, मुखिया कुरबान अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.