23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : शराब के खिलाफ महिलाएं गोलबंद

गिरिडीह : शराब और महिला अत्याचार के खिलाफ अब महिलाएं गोलबंद होने लगी हैं. गिरिडीह जिला के ग्रामीण इलकों में महिलाओं ने इसके खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी है. जगह-जगह बैठक कर अभियान चलाने का निर्णय लिया जा रहा है. इसमें समाज का भी सहयोग मिल रहा है. देवरी. चिकनाडीह पंचायत के धनीशरण गांव […]

गिरिडीह : शराब और महिला अत्याचार के खिलाफ अब महिलाएं गोलबंद होने लगी हैं. गिरिडीह जिला के ग्रामीण इलकों में महिलाओं ने इसके खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी है. जगह-जगह बैठक कर अभियान चलाने का निर्णय लिया जा रहा है. इसमें समाज का भी सहयोग मिल रहा है.
देवरी. चिकनाडीह पंचायत के धनीशरण गांव में शराबबंदी को लेकर गांवों की महिलाओं ने बैठक कर अभियान चलाने का निर्णय लिया. बैठक की अध्यक्षता मुखिया रेखा शर्मा ने की. इस दौरान गांव को शराब मुक्त बनाने के साथ-साथ महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार से मुक्ति दिलाने का भी निर्णय लिया गया. महिलाओं का कहना है कि गांव के कई घरों में शराब चुलाई का कार्य चलता है. इस कारण गांव में शाम को शराबियों को जमावड़ा लगा रहता है. शराबियों के कारण महिलाओं को आने-जाने में भी परेशानी होती है. महिलाओं ने कहा कि 10 मई से गांव में शराबबंदी अभियान चलाया जायेगा.
अभियान के दौरान गांव में शराब चुलाई कर बेचने वाले व शराब पीकर सड़क पर जमावड़ा लगाने वालों को विरोध झाड़ू व डंडा से किया जायेगा. मुखिया रेखा शर्मा ने कहा कि गांव की महिलाओं ने शराब पर पाबंदी लगाने का फैसला लिया है. यह एक अच्छी पहल है. महिलाओं के अभियान में पंचायत प्रतिनिधि साथ में रहकर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगे.
मौके पर मुखिया पति नेमधारी हजाम, आंगनबाड़ी सेविका उरवा देवी, सहायिका गायत्री देवी, माता समिति की अध्यक्ष कलावती देवी, रिंकू देवी, सुदामा देवी, मालती देवी, बसंती देवी, सविता देवी, मंजू देवी, पार्वती देवी, तारा देवी, मोना देवी, गीता देवी, सरिता देवी, सुगिया देवी, साबिया देवी, जमुना देवी, अनार देवी, मुन्नी देवी, कुसिया देवी, चिंता देवी, मंजू देवी, मीणा देवी, भोली देवी, उषा देवी, मुनको देवी, मालती देवी के अलावा बलदेव यादव, दामोदर बैठा, सहदेव मोहली, नन्हकू तुरी, अनिल तुरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें