गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के छह नंबर तालाब के पास बुधवार की देर रात को जमीन धंसने से रास्ता बाधित हो गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हो सकी है. मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. कुछ लोगों का कहना है कि अवैध कोयला उत्खनन के दौरान जमीन धंसने की घटना घटी है. घटना में दो-तीन मजदूरों को चोट भी आयी है.
लोगों ने बताया कि तालाब के पिंड के ऊपर से लोग आना-जाना करते थे. बुधवार की देर रात को अचानक पिंड के बड़ा हिस्सा धंस गया. गौरतलब है कि इस इलाके में कई वर्षो से कोयला उत्खनन का खेल होता रहा है. जमीन के नीचे से अधिकांश कोयला निकल जाने के कारण यह घटना घटी है. मामले पर सीसीएल सुरक्षा विभाग ने कहा अवैध उत्खनन के दौरान कहीं पर भू-धंसान नहीं हुआ है. जो जमीन धंसी है उसका नीचे का हिस्सा पहले से खोखला हो चुका था. गौरतलब है कि मंगलवार की रात को भी सीसीएल लंकास्टर अस्पताल के पीछे भू-धंसान की घटना घटी थी.