10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा राज में अर्थव्यवस्था तहस-नहस : सोनू

गिरिडीह : नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष ने आठ नवंबर को काला दिवस मनाने का निर्णय लिया है. इसके तहत अांबेडकर चौक पर धरना दिया जायेगा. सोमवार को झामुमो कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में झामुमो, झाविमो व राजद के नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुदिव्य कुमार सोनू ने […]

गिरिडीह : नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष ने आठ नवंबर को काला दिवस मनाने का निर्णय लिया है. इसके तहत अांबेडकर चौक पर धरना दिया जायेगा. सोमवार को झामुमो कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में झामुमो, झाविमो व राजद के नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि भाजपा सरकार ने नोटबंदी कर जनता को बैंकों की लाइनों में खड़ा करवा दिया. बैंकों से पैसा निकालने व जमा करने की परेशानी को झेलते हुए 123 लोगों की मौत हो गयी. आखिर इन मौतों के पीछे जिम्मेदार कौन है, इसे देश के प्रधान सेवक व भाजपा को बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने एक तानाशाह की सनक को देख लिया. नोटबंदी के दौरान हुए मौतों के लिए प्रधान सेवक को देश से माफी मांगना चाहिए. उन्होंने कहा कि विजया माल्या अरबों रुपये का गबन कर विदेशों में मौज कर रहे है.
इसे देखने वाला कोई नहीं है. भाजपा सरकार अडाणी-अंबानी को मदद कर रही है. श्री सोनू ने कहा कि एक व्यक्ति की सनक ने देशकी अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है. भाजपा द्वारा नोटबंदी को एक इवेंट के रूप में मनाया जा रहा है. यह बेशर्मी की हद है.
नेताओं ने की सरकार की नीतियों की आलोचना : झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि नोटबंदी के माध्यम से व्यक्तिवादी सोच देश को थोपा गया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को यह बताना चाहिए कि नोटबंदी के बाद कितना कालाधन आया है. भाजपा के शासनकाल में बॉर्डर पर कई सैनिक शहीद हुए हैं. जीएसटी के बाद महंगाई में काफी इजाफा हुआ है. पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा हुआ है.
झाविमो के जिलाध्यक्ष महेश राम ने भाजपा सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की. कहा कि नोटबंदी से कई गरीबों की जान चली गयी. राजद जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि नोटबंदी को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा. मौके पर राजद के गिरेंद्र यादव, झामुमो के अजीत कुमार पप्पू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें