Advertisement
क्षुब्ध भाजपा कार्यकर्ताओं को लुभाने का प्रयास
गिरिडीह : ग्रामीण विकास मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में जिले की आम जनता कम और भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी ज्यादा नजर आये. कार्यक्रम लगभग डेढ बजे शुरू हुआ और चार बजे तक समाप्त हाे गया. इस दौरान दरबार में जिले के छह विधानसभा क्षेत्र […]
गिरिडीह : ग्रामीण विकास मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में जिले की आम जनता कम और भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी ज्यादा नजर आये. कार्यक्रम लगभग डेढ बजे शुरू हुआ और चार बजे तक समाप्त हाे गया.
इस दौरान दरबार में जिले के छह विधानसभा क्षेत्र में से सबसे ज्यादा गांडेय, बगोदर, जमुआ व गिरिडीह विधान सभा के मामले सामने आये. इन विधान सभा क्षेत्र की समस्याओं को भाजपा के ही ज्यादातर कार्यकर्ताओं ने मंत्री के समक्ष रखा. जैसे-जैसे समस्याएं आती गयीं वैसे-वैसे संबंधित विभागों के अधिकारी तलब किए जाते रहे. कुछ कार्यकर्ताओं में कुछ विभागों के प्रति गुस्सा भी स्पष्ट झलक रहा था. विद्युत विभाग की समस्याओं पर भाजपा के सुजीत कुमार, भाजपा नेता दीपक स्वर्णकार, भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद वर्मा व भाजयुमो के विवेश जालान खुद को विवश और लाचार बता रहे थे.
इनका कहना था कि अधिकारी उनकी सुनते तक नहीं हैं. भाजपा नेता श्री स्वर्णकार ने यहां तक कह दिया कि विधायक की अनुशंसा तक को गंभीरता से नहीं लिया जाता. इसपर मंत्री श्री मुंडा ने अधिकारियों को कहा कि जो समस्याएं इस जनता दरबार में उठ चुकी हैं वह दुबारा नहीं आनी चाहिए. पार्टी सूत्रों की माने तो मंत्री श्री मुंडा को अवगत कराया गया था कि पार्टी के कार्यकर्ता उपेक्षा के कारण नाराज हैं. पार्टी के क्षुब्ध कार्यकर्ताओं को लुभाने के लिए एक रणनीति पिछले दिनों मधुबन में ही बनी.
उसी दिन जनता दरबार के तिथि के साथ-साथ बैठक का एजेंडा भी तय हो गया था. यही कारण है कि जनता दरबार की आम सूचना आम लोगों को पूर्व से नहीं दी गयी थी. फलस्वरूप जनता दरबार में आम लोगों की उपस्थिति काफी कम रही. हालांकि इस मामले पर जब प्रभारी मंत्री श्री मुंडा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. कार्यक्रम की सूचना आम लोगों को दी गयी थी और सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement