Advertisement
ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूर दबे एक की मौत, दूसरा इलाजरत
बेंगाबाद. पत्थर को क्रशर में डंप कर पुन: खदान जा रहे ट्रैक्टर के पलट जाने से उसमें सवार दो मजूदर दब गये. घटना में बन बिशनपुर निवासी दिलीप हेंब्रम (25)की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं ट्रैक्टर के नीचे दबे एक अन्य मजदूर बिशनपुर निवासी नेपाल हेंब्रम (24)को ग्रामीणों ने निकाला. घटना बड़कीटांड़ पंचायत […]
बेंगाबाद. पत्थर को क्रशर में डंप कर पुन: खदान जा रहे ट्रैक्टर के पलट जाने से उसमें सवार दो मजूदर दब गये. घटना में बन बिशनपुर निवासी दिलीप हेंब्रम (25)की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं ट्रैक्टर के नीचे दबे एक अन्य मजदूर बिशनपुर निवासी नेपाल हेंब्रम (24)को ग्रामीणों ने निकाला.
घटना बड़कीटांड़ पंचायत के भागाबांध के पास बुधवार की रात को घटी. इधर घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया. सूचना पर बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायल मजदूर नेपाल हेंब्रम को इलाज के लिए बेंगाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही मृतक के शव को गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया.
बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज : इधर, घायल मजदूर नेपाल हेंब्रम के आवेदन के आधार पर बेंगाबाद थाना में कांड संख्या 339/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दिलीप के परिजन चालक व ट्रैक्टर मालिक की गिरफ्तारी की मांग को ले थाना में बैठे रहे. दिलीप हेंब्रम की पत्नी बहामुनी सोरेन, मां बड़की टुडू का रो-रोकर बुरा हाल है.वहीं इधर थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.बीडीओ से पारिवारिक लाभ दिलाने के संबंध में बात हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement