19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनियाडीह इलाके में पांच दिनों से जलापूर्ति ठप

गिरिडीह. सीसीएल गिरिडीह कोलियरी स्थित बनियाडीह इलाके में पिछले पांच दिनों से जलापूर्ति ठप है. जलापूर्ति ठप रहने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. जानकारी के मुताबिक जुबली चानक में लगे मोटर के खराब हो जाने के कारण ही यह स्थिति उत्पन्न हुई है. मोटर खराब होने के बाद एक अन्य मोटर […]

गिरिडीह. सीसीएल गिरिडीह कोलियरी स्थित बनियाडीह इलाके में पिछले पांच दिनों से जलापूर्ति ठप है. जलापूर्ति ठप रहने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. जानकारी के मुताबिक जुबली चानक में लगे मोटर के खराब हो जाने के कारण ही यह स्थिति उत्पन्न हुई है. मोटर खराब होने के बाद एक अन्य मोटर को चानक में झुलाने का प्रयास किया गया. किंतु रस्सा टूट जाने के कारण यह कारगर नहीं हो पाया. बताया जाता है कि सीसीएल प्रबंधन की ओर से अन्य परियोजना से रस्सा की व्यवस्था की गयी है.
किंतु उसे यहां पर नहीं लाया जा सका है. इस संबंध में प्रोजेक्ट इंजीनियर एनके सिंह ने बताया कि रस्सा को मंगाने का काम किया जा रहा है. इसके आने के बाद मोटर को चानक में झूला दिया जायेगा. तत्पश्चात जलापूर्ति शुरू हो जायेगी. इधर सूत्रों का कहना है कि बनियाडीह समेत अन्य इलाकों में जलापूर्ति शुरू होने में तीन दिन का समय लग सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें