Advertisement
हाथियों का उत्पात जारी, ग्रामीण भयभीत
सरिया. सरिया प्रखंड क्षेत्र के कुसमाडीह व रत्नाडीह गांवों में बीती शुक्रवार की रात हाथियों के झुंड ने लगातार दूसरे दिन जम कर उत्पात मचाया़ हाथियों ने किसानों के खेतों में लगे धान व मकई की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया़ इसके अलावे चहारदीवारी भी तोड़ डाली. 18 हाथियों का झुंड बीते गुरुवार की रात […]
सरिया. सरिया प्रखंड क्षेत्र के कुसमाडीह व रत्नाडीह गांवों में बीती शुक्रवार की रात हाथियों के झुंड ने लगातार दूसरे दिन जम कर उत्पात मचाया़ हाथियों ने किसानों के खेतों में लगे धान व मकई की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया़ इसके अलावे चहारदीवारी भी तोड़ डाली. 18 हाथियों का झुंड बीते गुरुवार की रात से रत्नाडीह के जंगल में डेरा जमाये हुए है़ यहां शुक्रवार की रात भी झुंड ने तांडव मचाया़ लोग रतजगा करने पर मजबूर हैं.
किसानों के मुआवजे की पहल : त्रस्त लोगों ने पटाखे फोड़ कर व आग लगा कर हाथियों के झुंड खदेड़ा. रत्नाडीह के बाद कुसमाडीह गांव में खेतों को रौंदा़ शनिवार की सुबह कुसमाडीह के जंगलों में हाथियों का झुंड है़
इसे लेकर ग्रामीण इलाकों में दहशत है़ घटना की सूचना पर पर्यावरण विभाग के जिला सचेतक व आजसू नेता अनूप पांडेय गांव पहुंचे़ किसानों से बात कर उचित मुआवजा दिलाने के लिए वन विभाग से बात की. इस संबंध में रत्नाडीह गांव के निरपत महतो, रामचंद्र महतो, चेतलाल महतो, सावित्री देवी, दामोदर महतो, विनोद महतो, हलधर वर्मा समेत अन्य दो दर्जन किसानों के कई एकड़ खेत के धान व मकई को नुकसान पहुंचाया़ वन विभाग के राम पूजन सिंह ने हाथियों से किसानों को हुए नुकसान की पुष्टि की. ग्रामीणों के सहयोग से क्षेत्र से हाथियों का भगाया जा रहा है़ किसानों को उचित मुआवजा दिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement