32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने कार्यों के प्रति वफादारी व समुचित प्रबंधन सुखद जीवन का आधार

अपने कार्यों के प्रति वफादारी व समुचित प्रबंधन सुखद जीवन का आधार

आरकेवीएस के सभागार में सीबीएसइ के निर्देशानुसार शिक्षकों के लिए सेशन 2024-25 की पहली इनहाउस कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में आरके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के तहत संचालित सभी स्कूल आरकेपीएस गढ़वा, श्रीबंशीधर नगर, ऊंचरी (मंझिआंव) और हूर के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन अलख नाथ पांडेय, प्रशासनिक इंचार्ज प्रमोद कुमार झा और मिथलेश कुमार सिंह ने किया.

कार्यशाला का विषय-पॉजिटिव माइंडफूल मंत्र फोर फाइटिंग स्ट्रेस था. रिसोर्स पर्सन के रूप में आरकेपीएस गढ़वा के शिक्षक देवेन्द्र सिंह,धीरज पांडेय, शिक्षिका जागृति चौबे और श्री वंशीधर नगर स्कूल से राहुल कुमार सोनी थे. इस विषय पर चेयरमैन सह निदेशक ने कहा कि आज पूरे विश्व में दो तिहाई लोग विशेष रूप से युवा पीढ़ी तनाव एवं अवसाद से ग्रसित है. इसका मूल कारण अपने ऊपर कम विश्वास एवं दूसरों से ज्यादा उम्मीदें रखना है. तनाव मुक्त जीवन के लिए स्वयं पर विश्वास, समय प्रबंधन, जीवन के प्रति सकारात्मक सोच, मेडिटेशन (योगा) और अपने कार्यों के प्रति वफादारी तथा संतुष्टि का होना जरूरी है. उन्होंने उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को इन बातों को दैनिक जीवन में खुद भी शामिल करने और विद्यार्थियों को भी प्रेरित करने का सुझाव दिया. इधर रिसोर्स पर्सन ने समय प्रबंधन व तनाव के कारण होनेवाले नकारात्मक प्रभाव को कम करने तथा शारीरिक-मानसिक स्थिति में सुधार करने के विभिन्न पहलुओं पर विचार व्यक्त किये. तनाव खत्म करने के लिए नियमित योगा-कसरत, पैदल चलना, संतुलित आहार, वर्त्तमान में जीना, समय का सही प्रबंधन, खेल-कूद और सामाजिक सरोकरा रखने पर जोर दिया गया. कार्यक्रम का संचालन अनुप कुमार पांडेय एवं धन्यवाद ज्ञापन एसटीएनसी राजकुमार ने किया.

उपस्थित लोग : इस अवसर पर संतोष पांडेय, एलके ओझा, अनिल सिन्हा, विनय सिंह, अनिता सिन्हा, अभिलाषा तिवारी, पूनम राय, राजेश पांडेय, रूपेश पांडेय, नंदलाल गुप्ता, शहेला खान, सनोज यादव, गीता पांडेय व अन्य सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें