गढ़वा: भंडरिया प्रखंड की जेनेवा पंचायत के लीला पत्थर गांव में गेहूं की दौनी करने के दौरान एक किसान का सिर थ्रेसर में ही फंस गया. थ्रेसर में फंसने के पश्चात उसके शरीर को किसी तरह से निकाला गया. इस घटना में किसान की घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी.
घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे की है. लीला पत्थर निवासी कमलेश गौड़ (30 वर्ष) अपने ही खेत में भाड़े पर थ्रेसर लेकर गेहूं की दौनी कर रहा था. इस क्रम में गलती से उसका हाथ थ्रेसर मशीन में चला गया. मशीन में हाथ जाते ही वह उसकी चपेट में आ गया तथा मशीन ने उसे अंदर खींच लिया.
बाकी लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों को इसकी जानकारी मिली, तो घर में चीत्कार मच गया. सूचना मिलने पर भंडरिया पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है.