चिनिया(गढ़वा) : प्रखंड मुख्यालय के सेमराटांड़ की एक नाबालिग के अपहरण को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है. समाचार के अनुसार गांव के चंद्रिका चौधरी की 14वर्षीय पुत्री सत्यवती कुमारी का पांच दिन पहले उसी टोला के फूल मोहम्मद अंसारी का पुत्र सद्दाम अंसारी द्वारा अपहरण करने का आरोप है.
अपहरण के बाद चंद्रिका चौधरी ने चिनिया थाना में सद्दाम व फूल मोहम्मद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके आलोक में पुलिस ने फू ल मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सद्दाम अभी तक फरार है. फूल मोहम्मद को गिरफ्तार होने की प्रतिक्रिया में अपहरणकर्ताओं ने नाबालिग के मामा गोविंद चौधरी का अपहरण करते हुए सत्यवती के पिता के पास मोबाइल से धमकी दी कि वे लोग फूल मोहम्मद को पुलिस से रिहा करवा दें, अन्यथा गोविंद की हत्या कर दी जायेगी.
साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों को भी मार डाला जायेगा. इस धमकी के बाद इसकी भी प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी. लेकिन प्राथमिकी दर्ज कराते ही भयवश चंद्रिका चौधरी का पूरा परिवार घर छोड़ दिया है. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण पुलिस प्रशासन से अविलंब सत्यवती को मुक्त कराने तथा सद्दाम व उसके सहयोगियों को भी गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी नंदकिशोर राम ने बताया कि सत्यवती को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. शीघ्र ही सभी आरोपी पकड़े जायेंगे.