गढ़वा प्रखंड की छतरपुर पंचायत में 13 व 14वें वित्त आयोग की राशि के दुरुपयोग का मुखिया पर आरोप
गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के छतरपुर पंचायत में 14वें व 13वें वित्त की राशि से फर्जी काम दिखा कर राशि गबन किये जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है़
रविवार को झलुआ गांव में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रुस्तम अली कादिरी के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में ग्रामीणों ने छतरपुर मुखिया मुजीर्बुरहमान पर आरोप लगाया कि उन्होंने 2010-11 से 2016-17 तक प्राप्त राशि का दुरुपयोग किया है़ श्री कादिरी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि उन्होंने सूचना अधिकार कानून के तहत पंचायत में किये गये कार्यों की पूरी जानकारी ली है़
इसके आधार पर जब उन्होंने पंचायत में जांच किया, तो काफी चौंकानेवाले मामले सामने आये हैं. अधिकतम योजना बिना काम कराये कागज पर ही पूरा दिखाकर राशि हड़प ली गयी है तथा कई मामलों में पुरानी योजना को नयी दिखा कर राशि का बंदरबांट किया गया है़
उन्होंने गबन किये गये योजना का नाम गिनाते हुए कहा कि छतरपुर में शहाबुद्दीन अंसारी, इस्लाम शेख, अजमतुल्ला अंसारी, सैफुन बीबी, गुड़िया बीबी, केदारनाथ पाठक, जमीला बीबी, बदरूद्दीन बीबी, मौलाना मुस्ताक, मंजर अंसारी आदि के घर के पास चापाकल लगाने के नाम पर राशि निकाली गयी है़ लेकिन कहीं भी चापाकल नहीं लगाया गया है़ इसी तरह दानरो नदी में गार्डवाल निर्माण एवं पीडब्लूडी से नदी तक पथ निर्माण में बिना काम कराये 46500 रुपये की राशि निकाली गयी है़
फारुख अंसारी के नाम पर कूप निर्माण के लिए रुपये निकाले हैं. लेकिन वह पुराना कुंआ है़ पुइसी तरह झलुआ के अमीर हसन अंसारी के घर से कलवर्ट तक नाली सह पीसीसी मरम्मती के नाम पर 85041 रुपये खर्च किये गये हैं, लेकिन यह योजना पंचायत योजना होने से पहले 2007 में ही बना लिया गया था़ उसे ही नया दिखाया गया है़
पत्रकार वार्ता में ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इससे संबंधित मांगपत्र 28 अप्रैल को उपायुक्त को सौंपा है़ साथ ही मुख्यमंत्री जनसंवाद एवं मुख्य सचिव झारखंड को भी इसकी प्रति भेजी है़ लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है़
उन्होंने कहा कि यदि इन सभी योजनाओं की गहराई से जांच कर कार्रवाई नहीं होती है, तो वे आंदोलन करेंगे़ पत्रकार वार्ता में मोईनुद्दीन अंसारी, मुन्ना अंसारी, रफीक अंसारी, मोबारक अंसारी, रेयाज अंसारी, एनामुल अंसारी, अखिलेश प्रसाद जायसवाल, सैनुल अंसारी, डॉ आलमगीर, कुतुबुद्दीन अंसारी, आफताब, अमानत, अख्तर, अयूब, मुमताज अंसारी, खुर्शीद अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़