Advertisement
सम्मानित हुए नीलांबर-पीतांबर के वंशज
खरवार विकास मंच ने 1857 के क्रांतिकारी नीलांबर-पीतांबर को याद किया भंडरिया : भंडरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित आड़ामहुआ में मंगलवार को 1857 की क्रांति के शहीद नीलांबर-पीतांबर का शहादत दिवस मनाया गया़ इस मौके पर खरवार विकास संघ के तत्वाधान में मेला सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा […]
खरवार विकास मंच ने 1857 के क्रांतिकारी नीलांबर-पीतांबर को याद किया
भंडरिया : भंडरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित आड़ामहुआ में मंगलवार को 1857 की क्रांति के शहीद नीलांबर-पीतांबर का शहादत दिवस मनाया गया़
इस मौके पर खरवार विकास संघ के तत्वाधान में मेला सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, विशिष्ट अतिथि बीडीओ किकू महतो एवं नीलांबर-पीतांबर के वंशज देवनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व ध्वजारोहण कर की़ वहीं बघवार लोक कला मंडली के द्वारा नृत्य-संगीत की प्रस्तुति की गयी़
प्रखंड के चेमो सनेया गांव से आये हुए नीलांबर-पीतांबर के चौथी पीढ़ी से आनेवाले देवनाथ सिंह, करमी देवी, रामकली सिंह तथा महादेव सिंह को पांव पखार कर व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री केशरी ने कहा कि गर्व की बात है कि इस पिछड़े प्रखंड की धरती से दो सहोदर भाइयों ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ाते हुए देश की आजादी में अहम योगदान दिया. साथ ही हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गये़
कार्यक्रम में बीडीओ किकू महतो, जिप सदस्य रामजित सिंह, प्रखंड प्रमुख रामकृष्ण किशोर सिंह, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, उपाध्यक्ष रूप निरंजन सिन्हा, भुनेश्वर सिंह, जनेवा पंचायत के मुखिया शंकर सिंह, विधायक प्रतिनिधि बिरजू सिंह, आनंदी सिंह आदि ने भी विचार रखे़ कार्यक्रम को सफल बनाने मे आयोजन समिति के अध्यक्ष भूषण सिंह, विनय सिंह, बैजनाथ राम, संजय केशरी, बाबुलाल सिंह, बोधन सिंह, बिजय केसरी के सक्रिय योगदान दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement